Tuesday, May 28, 2024

खतम करो सन्त्ताप को ( Khatam KAro Santaap Ko)

खतम करो सन्त्ताप को


हो भुगत चुके, अब संभल चलो, 
पहचानो अपने आप को...

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।  


सचाई का दम घोट रहे,   ये देश को लूट खसोट रहे, 
सचाई का दम घोट रहे,   ये देश को लूट खसोट रहे, 
यह बेच दे अपने बाप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


दंगे देखो भड़कते है और भ्रष्टाचार बढ़ाते है, 
दंगे देखो भड़कते है और भ्रष्टाचार बढ़ाते है, 
कब तक सहना इस श्राप को...

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


यह देश का धन डकार गए, जनता का पैसा मार गए, 
यह देश का धन डकार गए, जनता का पैसा मार गए, 
है क्यों पाला इस सांप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


अपनी ताक़त पहचानो तुम, सचाई को अब जानो तुम,
अपनी ताक़त पहचानो तुम, सचाई को अब जानो तुम,
अब ख़तम करो इस पाप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।

Sunday, February 11, 2024

अब चल ही पड़ा हूं तो

 अब चल ही पड़ा हूं तो, बस थोड़ा याद रख लेना,

मेरे जाने के बाद इस गुलिस्तां को यूं ही आबाद रख लेना।

घूमते घूमते यूं ही मिल सकूं तुमसे,

घूमते घूमते यूं ही मिल सकूं तुमसे,

दिल के रिश्तों को बस थोड़ा, आजाद रख लेना,


अब चल ही पड़ा हूं तो, बस थोड़ा याद रख लेना...


ज़िन्दगी खुश थी, ज़िंदादिल पर ज़िम्मेदार भी थी,

ज़िन्दगी खुश थी, ज़िंदादिल पर ज़िम्मेदार भी थी,

ये पारी यूं ही बस हर कीमत पर नाबाद रख लेना,


अब चल ही पड़ा हूं तो, तो बस थोड़ा याद रख लेना...


कभी कोई मौका ऐसा मिल जाए जहां,

यादें पुरानी की बात चल पड़े,

कभी कोई मौका ऐसा मिल जाए जहां,

यादें पुरानी की बात चल पड़े,

एक आध बात मेरी की भी,थोड़ी सी दाद रख लेना,


अब चल ही पड़ा हूं तो, बस थोड़ा याद रख लेना...