Tuesday, May 28, 2024

खतम करो सन्त्ताप को ( Khatam KAro Santaap Ko)

खतम करो सन्त्ताप को


हो भुगत चुके, अब संभल चलो, 
पहचानो अपने आप को...

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।  


सचाई का दम घोट रहे,   ये देश को लूट खसोट रहे, 
सचाई का दम घोट रहे,   ये देश को लूट खसोट रहे, 
यह बेच दे अपने बाप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


दंगे देखो भड़कते है और भ्रष्टाचार बढ़ाते है, 
दंगे देखो भड़कते है और भ्रष्टाचार बढ़ाते है, 
कब तक सहना इस श्राप को...

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


यह देश का धन डकार गए, जनता का पैसा मार गए, 
यह देश का धन डकार गए, जनता का पैसा मार गए, 
है क्यों पाला इस सांप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।


अपनी ताक़त पहचानो तुम, सचाई को अब जानो तुम,
अपनी ताक़त पहचानो तुम, सचाई को अब जानो तुम,
अब ख़तम करो इस पाप को... 

हो बीजेपी ,कांग्रेस या आप, खतम करो सन्त्ताप को।