Wednesday, July 13, 2022

Guru Purnima -13 July 2022

 गुरु गुरु क्यों होता है, यह आपसे मिलके जाना है।

मेरे गुण और अवगुण को आप ही ने तो जाना है।

काफी कुछ करता हूं यूं तो,

काफी कुछ करता हूं यूं तो,

क्या सही है क्या गलत है, ये आपने ही पहचाना है।

गुरु गुरु क्यों होता है, यह आपसे मिलके जाना है।


काफी लोगो से हूं मिलता, सबसे कहता सबकी सुनता।

काफी लोगो से हूं मिलता, सबसे कहता सबकी सुनता।

बाकी सबको भूल भुला के आपको ही सच माना है।

गुरु गुरु क्यों होता है, यह आपसे मिलके जाना है।


मेरी जिज्ञासा जो भी हो, आप ही से मैं बूझता जाता,

मेरी जिज्ञासा जो भी हो, आप ही से मैं बूझता जाता,

मुझको हर पल खुशी यहीं है, आपने अपना माना है।

गुरु गुरु क्यों होता है, यह आपसे मिलके जाना है।


गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

🙏🏻


Mohit Dadhich

Saturday, May 21, 2022

चोखट

 जो चोखट बुलंद थी कल तक,

वो आज मिटियों के सरकने से हिल सी रही है।

तेरे सपनो को रूप मिल सके, इस लिए वो पुरानी मूरत मिट्टी में मिल सी रही है।


तेरी आंखों पे कुछ सपने सजाए थे कभी,

तेरी आंखों पे कुछ सपने सजाए थे कभी,

उनकी आवाज़ तुझे न आए इस लिए अपने होठ वो सिल सी रही है,

जो चोखट बुलंद थी कल तक,

वो आज मिटियों के सरकने से हिल सी रही है।


तेरे जाने से वो है तो उदास,

तेरे जाने से वो है तो उदास,

बस तुझे दिखाने के लिए वो आंखे खिल सी रही है,

जो चोखट बुलंद थी कल तक,

वो आज मिटियों के सरकने से हिल सी रही है।


सोच ले एक बार फिर से अपने जाने के फैसले को,

सोच ले एक बार फिर से अपने जाने के फैसले को,

बुत सी हो जायेगी उनकी हालत तेरे जाने से,

की जिनकी जिंदगी में तेरी जगह धड़कते दिल सी रही है,

जो चोखट बुलंद थी कल तक,

वो आज मिटियों के सरकने से हिल सी रही है।


Tuesday, April 5, 2022

Fight it out...

When you are feeling low & down, 
Don’t you be there …just get out.
 Plans are plans, they will backfire 
Does that mean you lose the desire? 

The time is right…the time is just, 
Plan again & give them your thrust. 
Believe in your willpower...don’t let it rust, 
Giving back to the bullies… Now is a must. 

You have to help yourself…you have to be the first, 
You have to dig the well to fight & quench your thirst. 
You are the ray of hope… you have to be the light, 
You have to take it head-on… you have to use your might. 

 It has to come from within…it has to come from your thought, 
The fear has to be conquered… it has to be fought. 
Be aggressive … give it your best shot, 
 This happens quite often…this is not new, 
Some loose, some leave & some fall… 
but those who bounce back are only a few.

Sunday, March 27, 2022

दिल मांगेगा more

बोल little और कर तू more,

तो experience तेरे बनेंगे core

Learning, कर्मो से होती है,

words mein तेरे, तब पड़ेगा जोर।


Life की depth में जब होगा तू,

तो deep breath और swim कर more,

हताश हुआ तो डूबेगा तू,

हताश हुआ तो डूबेगा तू,

डरा नहीं तो मिलेगा shore.


Success की कुंजी है शिद्दत,

Success की कुंजी है शिद्दत,

Failure तुझको करेगा bore,

तू बस हंस के keep on trying,

एक दिन you will rule the floor.


Wings use कर सपनो के और,

Fly past तू दूजा छोर,

शुरू शुरू में fear लगेगा,

फिर यह दिल मांगेगा more...

शुरू शुरू में fear लगेगा,

फिर यह दिल मांगेगा more....